Narak Chaturdashi 2020 date: कब है नरक चतुर्दशी 2020 | नरक चतुर्दशी क्यों मनाते है | Boldsky

2020-11-11 40

A day before Deepawali (Diwali 2020), Narak Chaturdashi is celebrated for the attainment of beauty and longevity. On this day, Yamraj, the god of age, is worshiped and worshiped to achieve beauty. Lord Krishna is also worshiped on Narak chaturdashi 2020, because on this day he killed Narakasura. According to some mythological beliefs, Hanuman ji was also born on this day. If there is any problem of age or health in life, then this day's experiments are overcome This time Narak Chaturdashi and Diwali will be celebrated on the same day on Saturday, 14 November.

दीपावली (Diwali 2020) के एक दिन पहले सौन्दर्य प्राप्ति और दीर्घायु के लिए नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन आयु के देवता यमराज की उपासना की जाती है और सौन्दर्य प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है. नरक चतुर्दशी (Narak chaturdashi 2020) पर भगवान कृष्ण की उपासना भी की जाती है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था. कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज ही के दिन हनुमान जी का जन्म भी हुआ था. जीवन में आयु या स्वास्थ्य की अगर समस्या हो तो इस दिन के प्रयोगों से दूर हो जाती है. इस बार नरक चतुर्दशी और दिवाली एक ही दिन शनिवार, 14 नवंबर को मनाई जाएगी.

#NarakChaturdashi2020 #NarakChaturdashi2020Date

Videos similaires